राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। अवैध ढंग से चल रहे एक आधार केंद्र पर प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रुप से छापा मारकर दो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में जनता बाजार का प्रमोद सोनी एवं उसका एक सहयोगी गोलू शामिल है। पुलिस ने मौके से लैपटॉप, स्कैनर, आईरिश सहित कई उपकरण तथा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक जनता बाजार के रिहाइशी इलाके में एक प्राइवेट मकान के तीसरे फ्लोर पर यह आधार केंद्र चलाया जा रहा था, पुलिस को शिकायत मिली कि फर्जी डाक्यूमेंट के सहारे यहां पर आधार कार्ड बनाया जाता है। लोगों ने पुलिस को बताया की फर्जी तरीके से आधार बनाने या उसमें जन्मतिथि में हेर फेर के लिये एक कस्टमर से बीस से पच्चीस हजार रुपये लिये जाते है। छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी यह देख भौंचक रह गये कि आधार केंद्र से कई लोगों के फिंगर की छाप वाली रबड़ की बनाई हुई कृत्रिम फिंगर मिली। अनुमान है कि कंप्यूटर सिस्टम को खोलने के लिये दूसरे लोगों के यूजर आईडी पासवर्ड लॉगिन करने के बाद बायोमेट्रिक के जगह पर इन कृत्रिम फिंगर का उपयोग किया जाता होगा। आधार बनाने वाली एजेंसी की माने तो आधार सेंटर का संचालन सरकारी संस्थान या किसी सरकारी भवन में ही करना है। बीडीओ विमला कुमारी ने बताया कि चोरी छिपे इस अवैध आधार केंद्र का संचालन प्राइवेट मकान में किया जाता था।बीडीओ की शिकायत पर जनता बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण