राष्ट्रनायक न्यूज।
भोरे (गोपालगंज)। प्रखंड मुख्यालय स्थित भोला प्रसाद सिंह महाविद्यालय में बाबा साहब की 132 वी जयंती मनाई गई।महाविद्यालय परिसर में ही एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों एवं प्राध्यापकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। एनएसएस पदाधिकारी डॉ अभय कुमार राकेश ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, अपना जीवन समर्पित करने वाले बाबा साहब को एक वटवृक्ष बतलाया। डॉ शंकर दयाल ने बाबा साहब की शिक्षा, संघर्ष एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर संतोष कुमार ने उन्हें संविधान सभा के मेरुदंड के रूप में कार्य करने वाला महापुरुष बतलाया, जिसने समाज में सभी वर्गों को समानता का अधिकार, सामाजिक बुराई को समूल नष्ट करने वाला बताया। प्रोफेसर ममता ने नारी अधिकार के लिए संघर्ष कर धरातल पर उतारने वाला मनीषी बताया। सभा की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने कहा कि मनुष्य की पहचान उसके मूल्यों से होती है ना की मुद्रा से। वे एक समाज सुधारक की कड़ी थे, उन्हें किसी जाति या वर्ग से जोड़ना उनका अवमूल्यन है। डा. दुर्गेश ने उन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किए जाने को सामाजिक जीत बतलाया। डा. विनय ने उन्हें सामाजिक खाई को पाटने वाला सेतु बतलाया। छात्राओं ने संगीत एव रेखाचित्र प्रस्तुत किया। प्रोफेसर रविंदर चौधरी ने उन्हें बाबा साहब जैसी उपाधि के भाव को बतलाया। डा. अर्जुन यादव ने कहा कि उनके ब्राम्हण गुरु द्वारा अपनी अंबेडकर उपाधि देकर उन्हें शिक्षा प्रदान कराई गई। जयंती समारोह में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
चैनपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट में दो महिला सहित 3 लोग घायल, 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
34 बोतल देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार