राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। रविवार की सुबह 10.00 बजे से परसागढ़ स्थित दीपेश्वर विद्या निकेतन स्कूल, गढ़ से पश्चिम में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन परसागढ़ दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी एवं समाजसेवी संदीप पांडेय के नेतृत्व में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मशहूर कैंसर सर्जन एम्स पटना के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच एवं इस सन्दर्भ में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी एवं समाजसेवी संदीप पाण्डेय के द्वारा प्रचार-प्रसार सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम मेंं शामिल होकर शिविर का लाभ उठाने हेतु क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों से अपील की गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी