धर्मेन्द्र पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। भीषण गर्मी और तेज धूप से जन जीवन बेहाल है वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में आए लोगों के लिए कही भी पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। वही क्षेत्र में किसी भी समाजसेवी संस्था के द्वारा निशुल्क पीने का पानी का प्याऊ नहीं लगाया है। दशकों पहले बजरंग दल के द्वारा महावीर चौंक पर प्याऊ लगाया था पर इस बार किसी के द्वारा कोई कोशिश नहीं की गई जिसमें आए लोग महंगे दामों पर पानी खरीद पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने नगर पंचायत के जिम्मेदार से प्याऊ खुलवानें की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मशरक बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों लोग सामान की खरीद फरोख्त करने के लिए प्रतिदिन आते हैं लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में कोई भी निःशुल्क प्याऊ नहीं लगाया गया है वही बाजार क्षेत्र में शुद्ध ठंडा पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण बाजार क्षेत्र में आने वाले प्यास के लिए एक एक बूंद पानी ढूंढते रहते हैं। वही मामले में मुख्य पार्षद सोहन महतो ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में शुद्ध पीने के पानी की प्याऊ लगाया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा