धर्मेन्द्र पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। भीषण गर्मी और तेज धूप से जन जीवन बेहाल है वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में आए लोगों के लिए कही भी पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। वही क्षेत्र में किसी भी समाजसेवी संस्था के द्वारा निशुल्क पीने का पानी का प्याऊ नहीं लगाया है। दशकों पहले बजरंग दल के द्वारा महावीर चौंक पर प्याऊ लगाया था पर इस बार किसी के द्वारा कोई कोशिश नहीं की गई जिसमें आए लोग महंगे दामों पर पानी खरीद पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने नगर पंचायत के जिम्मेदार से प्याऊ खुलवानें की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मशरक बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों लोग सामान की खरीद फरोख्त करने के लिए प्रतिदिन आते हैं लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में कोई भी निःशुल्क प्याऊ नहीं लगाया गया है वही बाजार क्षेत्र में शुद्ध ठंडा पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण बाजार क्षेत्र में आने वाले प्यास के लिए एक एक बूंद पानी ढूंढते रहते हैं। वही मामले में मुख्य पार्षद सोहन महतो ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में शुद्ध पीने के पानी की प्याऊ लगाया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी