संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के धनगरहा वार्ड संख्या 09 में हुई आगलगी की घटना में आधा दर्जन बेड़ी में रखे भूषा और गेंहू जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में खलिहान से एका- एक आग की लपटे निकलने लगी और देखते ही देखते एक- एक कर आधा दर्जन बेड़ी और एक पलानी स्वाहा हो गया। सभी बेड़ी को मिलाकर लगभग 20 क्विंटल गेंहू और भूषा जलने की बात बताई जाती है।वही आग की लपटों ने एक दर्जन फलदार और छायादार पेड़ो को भी अपने चपेट में ले लिया। बाद में बनियापुर थाने से दमकल की गाड़ी पहुँची।जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इधर कन्हौली संग्राम में भी हाई वोल्टेज तार की शॉट-सर्किट से एनएच 331 के नीचे परती भूमि में आग लग गई। जिसमें कई जंगली पेड़ जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों के प्रयास से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। वरना गांव में आग पहुँच जाती तो तेज पछुवा हवा के बीच आग को बुझाना मुश्किल हो जाता।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी