- गणना कार्यों में कोई त्रुटि ना रहे: जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल 2023 को मढ़ौरा अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंडों में चल रहे हैं जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के तहत किए जा रहे कार्यों का स्थल पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित चार्ज ऑफिसर एवं प्रगणकों को प्रथम चरण में संधारित पंजी को साथ में लेकर सत्यापन करते हुए घर घर जाकर द्वितीय चरण से संबंधित सभी आंकड़ों को प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में अंकित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर पर निर्मित नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन पूरे प्रखंड में जाति आधारित गणना से संबंधित कार्य एवं आंकड़ों की जानकारी प्रगणक से प्राप्त कर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को समेकित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विदित है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में समीक्षा के क्रम में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं यथा द्वितीय चरण में कार्यरत प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में बिहार जाति आधारित गणना मोबाइल ऐप को शत प्रतिशत इंस्टॉल करने, जिला स्तर पर हेल्पडेस्क की स्थापना, प्रखंड एवं नगर निकाय हेतु वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, द्वितीय चरण के कार्य हेतु जिलाधिकारी के स्तर पर दैनिक समीक्षा का आयोजन, गणना अवधि में विधि व्यवस्था संधारण, गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्यान्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईटी सहायकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की सहायता से सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में बिहार जाति आधारित गणना ऐप को इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करें, ताकि गणना प्रपत्र पर भरे गए आंकड़ों को मोबाइल ऐप पर उसी दिन एंट्री कराया जा सके।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा