राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। अत्याधिक गर्मी के कारण लोगों के सूखते हलक को तर करने के उद्देश्य से नगर पंचायत प्रशासन रिविलगंज द्वारा बाजार क्षेत्र में नि: शुल्क प्याऊ सेंटर स्थापित किया गया है। जिससे स्थानीय जन मानस सहित बाजार- हाट करने पहुंचे लोगों एवं राहगीरों को शुद्ध एवं ठंडी पानी उपलब्ध हो सकेगा। नगर पंचायत रिविलगंज के मुख्य पार्षद अमिता यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के निर्देश से रिविलगंज के मुख्य चार जगहों पर प्याऊ काउंटर लगाया गया है। इस संबंध में मुख्य पार्षद अमिता यादव ने बताया कि तापमान में हुई वृद्धि के कारण गर्मी काफी बढ़ गई है।
रिविलगंज (सारण)। अत्याधिक गर्मी के कारण लोगों के सूखते हलक को तर करने के उद्देश्य से नगर पंचायत प्रशासन रिविलगंज द्वारा बाजार क्षेत्र में नि: शुल्क प्याऊ सेंटर स्थापित किया गया है। जिससे स्थानीय जन मानस सहित बाजार- हाट करने पहुंचे लोगों एवं राहगीरों को शुद्ध एवं ठंडी पानी उपलब्ध हो सकेगा। नगर पंचायत रिविलगंज के मुख्य पार्षद अमिता यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के निर्देश से रिविलगंज के मुख्य चार जगहों पर प्याऊ काउंटर लगाया गया है। इस संबंध में मुख्य पार्षद अमिता यादव ने बताया कि तापमान में हुई वृद्धि के कारण गर्मी काफी बढ़ गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण