- संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र, पगड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। वीर कुंवर सिंह एक ऐसे महान जोधा थे जिन्होंने 80वर्ष के उम्र में भी अंग्रेजों के साथ वीरता पूर्वक लड़ाई लड़ी, ऐसे वीर नायक पर हमें फक्र हैं। उक्त बातें बाबू वीर की 165 वीं विजयोत्सव के अवसर पर स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी के सभागार में सारण विकास मंच द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कही। इससे पूर्व अबरी के कलाकार सृष्टि के द्वारा वीर कुंवर सिंह के जीवनी का पर रंगा-रंग भाव नृत्य के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सह उद्घाटन करता हरिवंश नारायण सिंह एवं नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विजय उत्सव दिवस के अवसर पर वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर आगत अतिथि द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का जीवन अद्भुत रहा है, लेकिन इनकी जयंती आज रस्म की अदायगी बनती जा रही है, ऐसे महान वीर योद्धा के जीवन से हम लोगों को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वीरता और नैतिकता का मतलब वीर कुंवर सिंह, इतिहास गवाह है, वे एक ऐसे नायक थे जिन पर पूरा देश को फर्क है। विजयोत्सव दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने इनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रसाद प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके जीवनी पर दर्जनों से अधिक पुस्तकें लिखी गई, लेकिन अफसोस आज वीर कुंवर सिंह योद्धा पर लिखी गई पुस्तक मिलने में कठिनाई हो रही है, एक भी लाइब्रेरी या रिसर्च सेंटर नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में एक ऐसी धारणा सी बन गई है की सभी काम सरकार ही करें। लेकिन जन सरोकार और सहयोग से भी वीर कुंवर सिंह जैसे जोधा के नाम पर लाइब्रेरी, रिसर्च सेंटर व बेहतरीन भवन बनाया जा सकता है, ताकि समाज के लोगों को इससे सीख मिले, इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। वीर कुंवर सिंह वीर योद्धा के साथ-साथ एक कुशल रणनीतिकार व सामाजिक न्याय के असली पुरोधा थे, जिनके टीम में सभी धर्मों के लोग शामिल थे। ऐसे महान पुरुष के जीवनी से खासकर युवाओं को सीख लेने की जरूरत है। उनके अतीत हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत है, यदि हम सबों को सुंदर भविष्य बनाना है तो हमारे पीढ़ियों के बच्चों को बताने की आवश्यकता है। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ऐसे नायक थे जिन्होंने लगातार 9 माह तक लड़ते रहे, इनके त्याग और संघर्ष से हम सबको सीख लेने की जरूरत है । वीर कुंवर सिंह हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारा के प्रतीक थे । इन्होंने आन-बान और शान से अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी । शैलेंद्र प्रताप ने आज स्वागत भाषण में कहा कि कौनसी ने किसी के भरोसे का कत्ल नहीं किया बल्कि उनके भरोसे को खत्म किया गया । श्री सिंह चरित्रवान जोधा और इतिहास बदलने की ताकत रखते थे । जबकि समारोह को संबोधित करते हुए मोहित सिंह ने कहां की भारत जिस स्थान पर खड़ा है आज कौन सी जैसे वीर की आवश्यकता है शासन आता है और जाता है । रोशन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हर नागरिक को छत्रिय भावना को जागृत करने की जरूरत है । इस अवसर पर सारण विकास मंच द्वारा मुख्य अतिथि हरिवंश नारायण सिंह मोहित सिंह को पगड़ी अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश राय जी की पत्नी श्रीमती आशा सिंह, नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश सिंह व शशि भूषण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया, सीपीएस के डायरेक्टर डॉक्टर हरेंद्र सिंह, क्षत्रिय समाज की नेत्री डॉ किरण कुमारी सिंह,भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह, प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह एवं अभिषेक राय सहित बड़ी संख्या मे सारण विकास मंच के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे । वीर विजयोत्सव दिवस के अवसर पर अबरी के संस्थापक उदय नारायण सिंह के नेतृत्व में सृष्टि द्वारा वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे चीफ गेस्ट सहित अतिथियों एवं दर्शकों ने सराहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण