राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स द्वारा अमनौर प्रखंड के मदारपुर गरेया पर पिछले दिनों हुई भीषण अग्निकांड से पीड़ित सैकड़ों परिवार को कपड़ा और दवा वितरण की गई।संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज ने महिला युवतियों,बुजुर्ग छोटे बच्चो को साड़ी, धोती, शर्ट पैंट सूट सहित अन्य वस्त्र तथा आग से जख्मी व अन्य लोगों के बीच कई प्रकार की दवा वितरण किया। बता दें कि गुरुवार को अचानक मदारपुर में भीषण अग्निकांड हुई जिसमें देखते हीं देखते सैकड़ों घरों को जलाकर राख कर दिया। जिसमें सैकड़ों लोगों के घर में रखे घर अनाज कपड़ा सहित सबकुछ जल गई थी। श्रीधर बाबा ने कहाकी गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को संस्था द्वारा हमेशा मदद की जाती है। सेवा सदस्यो ने बताया 1200 लोगो को कपड़ा वितरण की गई। मौके पर श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी , डा प्रभु यादव, दीपक कुमार, कुश कुमार, सुभाष प्रसाद, महेश राय, संजन कुमार, मुनिन्द्र लाल साह , ललन साह, मुन्ना राम आदि उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि