राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर- छपरा रेल सेक्शन पर ट्रेनों में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। दिघवारा छपरा रेलवे स्टेशन के बीच दो अलग-अलग ट्रेनों से एक महिला साथी समेत 3 शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में रेल पुलिस ने एक शातिर से 3 चोरी के मोबाइल के अलावे एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रेल थाना सोनपुर में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी में वहां पदस्थापित कॉन्स्टेबल आशुतोष कुमार ने रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीटीसी टू श्री कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि ट्रेन संख्या 02564 न्यू दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस दिघवारा स्टेशन के डाउन लाइन पर सिग्नल नहीं होने के कारण अचानक खड़ी हो गई। इसी बीच एक्सपोर्ट बोगी में बैठे एक व्यक्ति पुलिस वर्दी में देखकर ट्रेन से कूदकर भागने लगा। यात्रियों के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछे जाने पर उसने अपना नाम बेतिया जिला अंतर्गत शिकारपुर थाना राजपुर गांव का विपिन कुमार बताया। पूछे जाने पर भागने का कारण उसने नहीं बताया इसी बीच उसके पॉकेट की तलाशी ली गई तो उसके पॉकेट से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अंत में उसने बताया कि वह तीनों मोबाइल चोरी का है। उक्त शातिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी घटना लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में घटित हुई इस दौरान एक महिला यात्री का लेडीज बैग गायब हो गया। उक्त बैग में ₹23000 नगद के अलावे आधार कार्ड एटीएम कार्ड तथा अन्य जरूरत के सामान व कागजात थे। इसी बीच यात्रियों के सहयोग से चोरी की घटना का अंजाम देने वाले एक दंपति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा