राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला फुटबॉल संघ के आधार स्तंभ व अपने जमाने के बेस्ट फुटबॉलर प्रेम प्रकाश यादव अब नहीं रहें। मंगलवार की सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थें। स्वर्गीय यादव के निधन पर पूर्व मंत्री सह सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव उपाध्यक्ष मदन सिंह ,नवीन्द्र भूषण सहित जिला संघ सहित फुटबाल प्रेमियों ने उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है। दिवंगत फ़ुटबॉलर स्व.यादव वर्तमान में जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जैसे जिम्मेवार पद पर कार्यरत थे। वे जिला संघ के सक्रिय सदस्य के साथ ही एक बेहतरीन व निष्पक्ष रेफरी के रूप में भी जाने जाते थे। जिले की प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग नीलिमा बसु का आयोजन हो या फिर जिले में अन्यत्र होने वाले फुटबॉल मैच। उनकी हमेशा शत-प्रतिशत सहभागिता होती थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा