राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड में जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण में कार्यरत पर्यवेक्षकों, प्रगणकों की समीक्षात्मक बैठक प्रखंड के सभागार में हुई। जिसमें बीडीओ मो. आसिफ ने उच्चाधिकारी के दिशा- निर्देश के अनुसार सही- सही कार्य संपादन की सलाह दी। किसी प्रकार के संशय की स्थिति में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, बीपार्ड, बेल्ट्रॉन, पटना के सहयोग से तैयार अनुदेश पुस्तिका भाग-2 का अध्ययन करने को कहा गया। बीडीओ ने बिहार जाति आधारित गणना प्रपत्र के सभी 17 प्रश्नों को पुनः स्पष्ट किया एवं राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक को प्रपत्र में परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता अथवा पति का नाम, परिवार के प्रधान के साथ संबंध, आयु , लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई प्रवासी स्थिति, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप, मोटर वाहन, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, आय, आधार संख्या संख्या (स्वेच्छिक), आदि के साथ- साथ दूसरे जिला, राज्य, देश में रहने की स्थिति में उसका कोड भी अंकित करना है। प्रपत्र पर परिवार के प्रधान, प्रगणक, पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर के उपरांत उसी दिन इसे सबमिट करना आवश्यक है। पर्यवेक्षकों को अपनी देखरेख में डाटा सबमिट करने की सलाह दी गई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण