राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रेड रिबन क्लब ने एड्स पर जागरूकता को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें से तीन प्रतिभागियों को चयनित किया गया। विश्वविद्यालय में चयन सूची भेजा दिया गया। चयनित छात्रों में प्रथम अर्चना कुमारी, द्वितीय दिलिप कुमार तथा तृतीय कंचन कुमारी का नाम शामिल है। चयन मंडल में प्राचार्य पुष्प राज गौतम, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, आमोद कुमार, संजय कुमार राय, पंकज कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ अजय कुमार शामिल थे। इस संबंध में प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम ने बताया कि बच्चों को जागरूक करने तथा मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से निबंध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा