राष्ट्रनायक न्यूज।
सिधवलिया (गोपालगंज)। महम्मदपुर थानाक्षेत्र के एन एच 27 पर झझवा गाँव के समीप शुक्रवार की देर शाम बाजार से घर लौट रहे एक अधेड़ व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई।उल्लेखनीय है कि कुशहर गाँव के सुखल राम का 49 वर्षीय पुत्र नथुनी राम झझवा से सब्जी खरीदकर देर शाम घर वापस आ रहे थे कि एन एच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. परिजन आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर गए जंहा इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। महम्मदपुर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।
नथुनी राम की आर्थिक स्थिति चरमराई
नथुनी राम की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक स्थिति चरमरा सी गई है। नथुनी राम पटना में रहकर मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था और पत्नी तथा दो बेटे और दो बेटियों का भरण पोषण करता था।नथुनी राम की मौत के साथ ही उसकी पत्नी को आर्थिक तंगी के साथ साथ बेटियों के हाथ पीले करने की भी चिंता सताने लगी है।वंही उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी दो बेटी काजल और रिंकी तथा दो बेटे सूरज और आलोक के आंखों में आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इनकी चीत्कार देखकर पूरा गाँव रो पड़ रहा है।बताता जाता है कि घर परिवार से मिलने मृतक पाँच दिन पहले ही पटना से आया था।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत