राष्ट्रनायक न्यूज।
सिधवलिया (गोपालगंज)। महम्मदपुर थानाक्षेत्र के बुधसी गाँव में एक बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया था।ये बंदर किधर से आता और ग्रामीणों को काट कर घायल कर देता था। जिला परिषद 29 के सदस्य बुधसी निवासी ज्योतिभूषन कुँवर उर्फ प्रिन्स नेता ने बताया कि उक्त बंदर द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था। जिसको लेकर उनके द्धारा जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दे बंदर को पकड़ने की अपील की गई थी।ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने एक टीम को बंदर को पकड़ने के लिए भेजा। टीम में पशु चिकित्सक डॉ संजीव रंजन भी टी आर मदन कुमार,वनपाल मो फैयाज आलम,वनरक्षी विक्की कुमार पहुंचे और रेस्क्यू कर ट्रेंगुलाइजर गन से बंदर को पकड़ा और सुरक्षित वन क्षेत्र में ले गए।बंदर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम