राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। कटेया पुलिस ने शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के गोखुला पट्टी स्थित राकेश सिंह के घर से पास 1 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बुधु टोला निवासी नितेश चौरसिया बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कटेया पुलिस थाना क्षेत्र के गोखुला पट्टी गांव के पास उत्तर प्रदेश के तरफ से आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया| जैसे उस व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी| वह भागने लगा पुलिस ने शक के आधार पर उस युवक को पकड़कर तलाशी लेने के दौरान उसके पैंट के पॉकेट से 1 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने शनिवार को भेज दिया|


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या