राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। प्रखंड परिसर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक बैठक आयोजित किया गया| आयोजित बैठक में आधार सीडिंग को लेकर चर्चा किया गया| जिसमें प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थें | इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष सिंह यादव ने बताया कि जो भी लाभुक जिनका मशीन से आधार लिंक नहीं हुआ है वह जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने ई पोस मशीन से लाभुकों को अंगूठा लगवा कर आधार सत्यापन के कार्यों को हर हाल में 30 जून तक पूरा कर ले| उन्होंने बताया कि जिनका जिनका आधार से लिंक नहीं हुआ है वह 30 जून तक अपना ई पोस मशीन से अंगूठा लगवा कर लिंग से जुट जाए नहीं तो उनका नाम कट जाएगा| वह इस लाभ से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहां कि डीलर सफाई कर्मियों का सहयोग करें तथा हर लाभुकों से प्रति माह 30 रूपये की रसीद कटवाने के लिए प्रेरित करें।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि