राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुख्य सचिव बिहार से प्राप्त पत्र के आलोक में एवं जिलाधिकारी सारण अमन समीर के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.05.2023 को सारण जिला में संचालित कुल 110 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की जाँच दण्डाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर करायी गयी। पी. सी. पी. एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने वाले कुल 15 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को सील करने की कार्रवाई की गई है। बताया गया कि सरकार द्वारा पी. सी. पी.एन.डी.टी. अधिनियम-1994 प्रसव पूर्व भ्रूण की पहचान पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इस अधिनियम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अल्ट्रासाउंड केन्द्र का संचालन तब तक नहीं कर सकेगा जब तक वह इस अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है। इस अधिनियम की मूलभूत आवश्यकताओं के अंतर्गत संबंधित अल्ट्रासाउंड संस्थान के संचालक का निर्धारित योग्यता धारक होना, संस्थान का पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनयम की धारा 18 के अंतर्गत निबंधित होना, भ्रूण के लिंग की सूचना देने पर रोक, अधिनियम की धारा 29 के अंतर्गत प्रदान किए गए अभिलेख, लेखाचित्र प्रारूप, प्रतिवेदन, सहमति पत्रों और अन्य दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाना और लिंग निर्धारण पर निषेध बोर्ड लगा कर जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करना अनिवार्य है। सील किये गये 15 अल्ट्रासाउण्ड में लहलादपुर प्रखंड के पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर जनता बाजार, एकमा प्रखंड के ओम अल्ट्रासाउंड, ब्लॉक रोड, सिंह डायग्नोस्टिक एंड डिजिटल एक्स रे, एकमा, मसरख प्रखंड के तिरूपति अल्ट्रासाउण्ड, प्रसाद अल्ट्रास्कैन सेंटर, डुमरसन, आस्था डाइग्नोस्टिक सेन्टर, न्यू सुरक्षा अल्ट्रासाउंड मशरख, खुशी स्कैन सेंटर, मशरख, शिवम अल्ट्रासाउण्ड, इन्द्रासन मेमोरियल हॉस्पिटल अन्तर्गत संचालित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र जय मातादी अल्ट्रासाउंड, डुमरसन बंगरा, मशरख, मकेर प्रखंड के माँ भवानी अल्ट्रासाउण्ड, अमनौर प्रखंड के नाज अल्ट्रासाउंड ब्लॉक रोड, अमनौर एवं मां वैष्णवी एक्स रे एण्ड अल्ट्रा साउंड हॉस्पिटल रोड, अमनौर शामिल है। जांच के क्रम में बंद पाये गये अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के विरुद्ध नोटिस निर्गत कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव