राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला स्तर पर महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती से कुल 37 रिक्त पदों पर चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। बैठक में माननीय अध्यक्ष, जिला परिषद, सारण जयमित्रा देवी, उप विकास आयुक्त, सारण, प्रियंका रानी, असैनिक शल्य चिकित्सक- सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई. सी. डी. एस एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी, सारण उपस्थित थे। जिलाधिकारी के द्वारा महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी सभी विन्दुओं पर समीक्षा की गयी। बताया गया कि कुल 37 पदों के विरुद्ध 18400 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें प्रत्येक कोटि से स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध दस गुणा औपबंधिक मेधा सूची हेतु प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव