- छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा है कुठाराघात: अमित नयन
प्रो0 संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण ने गंगा सिंह महाविद्यालय के अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर प्रति कुलपति महोदय से की शिकायत। स्नातक सत्र 2016/19 के विशेष परीक्षा आयोजित होने के नाम पर गंगा सिंह महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं से फॉर्म भरवाया। जोकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुचित है।एआईएसफ जिला सचिव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रति कुलपति से मिलकर इन समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। छात्रों का कहना था कि परीक्षा फॉर्म भरने के बाद छात्रों की परीक्षा आखिर क्यों नहीं? इन सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रति कुलपति महोदय ने इस भ्रष्टाचार को लेकर गंगा सिंह महाविद्यालय प्रशासन पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन छात्रों को दिया। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, नेहा कुमारी, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, राजीव मोहन शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा