संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शादी समारोह में जा रहे किशोर की टेम्पू से दबकर मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम एनएच 331 पर चेतन छपरा मोड के समीप की बताई जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के बरैठा गांव से दाउदपुर के लिये बारात निकाली थी। इस बीच चेतन छपरा चौक से थोड़ा पहले घुमावदार मोड़ पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे टेंपो में सवार किशोर की दबने से मौत हो गई।मृतक बरैठा निवासी प्रभु राय का 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार बताया जाता है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृत किशोर दो भाइयों में छोटा था। जो परिवार का काफी दुलारा था। इसी वर्ष गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पढ़ाई पूरी की थी। विद्यालय के शिक्षक मंजेलाल प्रसाद कुशवाहा एवं संजीत कुमार ने बताया कि मृत छात्र काफी होनहार था। घटना को लेकर विद्यालय परिवार भी काफी दुःखी है। मृत छात्र के आत्मा की शांति के लिये विद्यालय परिसर में बुधवार को शोकसभा का भी आयोजन किया गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
फोटो(मृत छात्र का फाइल फोटो,घटना की बावत थाना परिसर में जुटे परिजन


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा