संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के मध्य विद्यालय रामधनाव में बुधवार को सेवानिबृत शिक्षक अनिल कुमार मिश्रा के सम्मान में भब्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अवकाशप्राप्त शिक्षक के सेवाकाल की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहकर्मी शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार, आपसी मेल और सद्भाव के साथ काम करना, सबको एक साथ लेकर चलने की प्रबृत्ति उक्त शिक्षक में विद्यमान थी। इनकी 16 वर्षो की सेवाकाल एवं कार्यशैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। समारोह को संबोधित करने वालों में एचएम रजनीकांत सिंह,अनुज कुमार, उदय कुमार सिंह, रामलाल राम, राजेश्वर साह, रामाधार कुमार उमेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे। समारोह के दौरान सेवानिबृत शिक्षक को अंगवस्त्र, शॉल, धार्मिक पुस्तकें, डायरी, पेन आदि सामग्री देकर शिक्षको ने सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता संगीत शिक्षक सिपाही प्रसाद यादव एवं मंच संचालन शंभूनाथ त्रिपाठी त्रिपाठी ने किया। मौके पर एमडीएम प्रभारी बीरबहादुर चौधरी, एचएम मनोज कुमार, अरबिंद कुमार, राकेश मिश्रा, शमीम आलम, चंद्रशेखर सिंह, सावित्री देवी, गीता कुमारी, अमित कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, परशुराम त्रिपाठी,सुरेश पांडेय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थें।
फ़ोटो(अवकाशप्राप्त शिक्षक को सम्मानित करते शिक्षकगण)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण