पटना के मैक्सो अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन, खतरे के बाहर
छपरा (सारण)। इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के गड़खा प्रखंड के गौहर बसंत निवासी एवं प्रसिद्ध लोक गायिका निशा उपाध्याय को स्टेज शो के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लग गई है। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल अवस्था में पटना के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जहां उनका ऑपरेशन किया गया है। हालांकि अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लोक गायिका निशा उपाध्याय सूबे के किसी अन्य जिले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने गई हुई थी। जहां कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग होते हीं गोली उनके जांघ में लग गई। हालांकि गोली जांघ को छूते हुए निकल गई। जानकारों की माने तो स्टेज शो के दौरान हर्ष फायरिंग के क्रम में निशा उपाध्याय के जांघ में गोली लग गई। गोली लगने के बाद जख्मी स्थिति में पटना ले जाया गया। जहां उनके परिजनों ने मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया। चिकित्सकों की निगरानी में सफल ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन के बाद लोक गायिका खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद लोक गायिका के प्रशंसकों में निराशा देखी जा रही है। वही हर्ष फायरिंग की आक्रोश पूर्ण कड़ी निंदा की जा रही है।

सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग की हो रही निंदा
जिले में शादी-विवाह की धूम मची है। लोग अपने-अपने अनुसार म्यूजिकल प्रोग्राम, लोक गायन, एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान हर्ष फायरिंग भी फैशन का रूप लेते जा रहा है। जिसका खामियाजा प्रोग्राम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में बुद्धिजीवी वर्गों का कहना है कि हर्ष फायरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए और ऐसे घटना का अंजाम देने वाले पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आयोजक वर्ग से भी इस तरह की घटना पर लगाम लगाने की अपील किया है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा