राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। थाना क्षेत्र के गौरी टोला के समीप स्थित मछमड़वा पुल के पास बने दो पलानीनुमा घर में शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दिए जाने के कारण उसमें मौजूद लगभग एक लाख रुपये से अधिक मूल्य की सम्पति जलकर राख हो गई। वही पलानी में बांध कर रखे गए मवेशी जलने से बाल-बाल बच गए। काफी देर तक घटना- स्थल पर अफरातफरी मची रही। गृह स्वामी द्वारिका बीन एवं रामायण बीन ने बताया कि वे अपनी पलानी के समीप नए घर का निर्माण करा रहे हैं। गुरुवार की रात में वे लोग सो रहे थे। तभी लगभग दो ढाई बजे आग की उठ रही लपटों से उनकी नींद खुल गई। उसके बाद उठकर देखा कि पलानी धू- धूकर जल रही है। तभी आग लगाकर तीन लोगों को भागते हुए देखा। बाद में शोर मचाए जाने पर लोग जुटे तबतक पलानी पूरी तरह जल चुकी थी तथा उसमें रखे, अनाज, कपड़े व नगद आदि सबकुछ जलकर राख हो गए थे। संयोग अच्छा था कि मवेशियों का रस्सी जल गया और वे भाग निकले अन्यथा वे भी जल जाते।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा