चार्जिंग पीन को लेकर शुरु हुआ था विवाद गोली लगने से जख्मी महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई गई है। वही इस मारपीट में उसका 35 वर्षीय पुत्र रमन कुमार सिंह भी जख्मी हुआ है। घटना में दूसरे पक्ष से भी कुछ युवक जख्मी बताए गए हैं। बताया जाता है कि वर पक्ष गड़खा थाना क्षेत्र से बारात लेकर मढ़ौरा के बहुआरापट्टी स्थित स्मृति विवाह भवन पहुंचे थे, जहां मढौरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी वधू पक्ष के लोगों ने वह विवाह भवन बुक कराया था। जख्मी ने छह लोगों को किया नामजद जख्मी महिला ने उपचार के दौरान भगवान थाना की पुलिस के समक्ष सपना बयान दर्ज कराया है । बयान में मढ़ौरा निवासी छह लोगों को नामजद किया है। बयान में उनके बताया है कि वह जयमाला के स्टेज पर बैठी थी। तभी मोबाइल चार्ज करने के बहाने से एक युवक बार-बार स्टेज पर चढ रहा था। उसे मना करने पर विवाद शुरु हो गया। उसका लड़का और बारात के अन्य लोगों ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो मारपीट शुरु हो गया। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दिया । पिस्टल से निकली गोली उनके हाथ में लग गई।
जख्मी ने छह लोगों को किया नामजद जख्मी महिला ने उपचार के दौरान भगवान थाना की पुलिस के समक्ष सपना बयान दर्ज कराया है । बयान में मढ़ौरा निवासी छह लोगों को नामजद किया है। बयान में उनके बताया है कि वह जयमाला के स्टेज पर बैठी थी। तभी मोबाइल चार्ज करने के बहाने से एक युवक बार- बार स्टेज पर चढ रहा था। उसे मना करने पर विवाद शुरु हो गया। उसका लड़का और बारात के अन्य लोगों ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो मारपीट शुरु हो गया। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दिया । पिस्टल से निकली गोली उनके हाथ में लग गई ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण