राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। थाना क्षेत्र के अंवारी सेमरहियां में बीती रात बरात में दरवाजा लगने के बाद फरमाइशी गीत बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई । देखते देखते बरात के जनवासा में भगदड़ मच गई। मारपीट में दोनों पक्ष से दर्जन भर लोग जख्मी हो गे। मारपीट के दौरान दर्जनों कुर्सियां तोड़ दी गई । घटना को लेकर बताया गया है कि सेमरहिया निवासी उमेश चर्तुवेदी के दरवाजे बारात आई थी। दरवाजा लगने के बाद जनवासे में अहिरान वाला गाना बजाने को लेकर उठे विवाद में बाद में जमकर मारपीट शुरु हो गई। मारपीट में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया। सेमरहियां गांव निवासी उमेश चर्तुवेदी की पुत्री की बारात जलालपुर के बलहां से आयी थी। रात्रि में बारात लगने के बाद उसी गांव के कुछ लोग अहिरान गाना बजाने के लिए जनवासा में हंगामा करने लगे और बरातियों से मारपीट किए। तब बीच बचाव कर मामला शांत करा लिया गया था और आरोपी घर लौट गये थे । कुछ देर के बाद 30- 40 की संख्या में फिर से लाठी-डंडा, रॉड लेकर पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी जनवासा में तोड़फोड़ व लूटपाट भी किये। इसकी सूचना घटना के बाद पुलिस को दी गयी । समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण