राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के शास्त्री टोला गांव में चिमनी भट्ठा के पास स्थित मुर्गी फार्म हाउस में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखाें रूपए का नुकसान हुआ है। मुर्गी फार्म हाउस में पाली जा रही करीब 16 सौ मुर्गियां जल गई। घटना स्थल पर पहुंचे रीषभ रेस्टोरेंट के मालिक राजीव कुमार पाठक ने स्थानीय प्रशासन व थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि बेनछपरा गांव के मैनेजर सिंह के पुत्र पवन सिंह का मुर्गी फार्म हाउस मशरक शास्त्री टोला में है। जिसमें शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखाें रूपये का मुर्गा, मुर्गी का दाना सहित मुर्गी फार्म हाउस जलकर राख हो गया है। आग ने फार्म हाउस के अगल- बगल के जंगल झाड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया। करीब आधा किलोमीटर के दायरे में आग फैल गयी। आग की विकराल रूप धारण करने की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को मिली। मशरक थाना परिसर में लगी अग्निशमन गाड़ी खराब होने की सूचना पर सीओ मशरक रविशंकर पांडेय पानापुर थाना एवं तरैया थाना से अग्निशमन गाड़ी मंगाया गया। तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा