राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। गौरा ओपी क्षेत्र के अलग अलग स्थान से तीन लोगों की बाइक को चोरों ने चुरा लिया। मामले में पीड़ित बाइक मालिकों ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। सकड्डी भारती टोला जलालपुर निवासी मुकेश भारती ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विष्णुपुरा मठिया अपने एक अन्य मित्र के साथ बरात में आया था। रात के ग्यारह बजे के करीब वे दोनों लड़की वाले के दरवाजे पर खाना खाने गए थे । जब वे खाना खाकर वापस अपनी बाइक के पास आए तो उनकी बाइक चोरी हो चूकी थी। इसकी सूचना देने पर लड़की वालों ने भी खोजबीन किया लेकिन कही उसकी बाइक का कही पता नही चला। पीड़ित ने अज्ञात चोरों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं चंदा गांव के राजू राय ने बाइक चोरी को लेकर दो लोगों को नामजद किया है। प्राथमिकी में कहा है कि वह अपनी भतिजी की शादी में अपने चाचा की बाइक मांगकर लाया था। वह बाइक को दरवाजे पर लगाया था और समारोह में व्यस्त हो गया था । इसी बीच उसी गांव के पुलिस राय और उसका भगिना मुड़ा, अमनौर निवासी रंजन कुमार ने मिलकर उसकी बाइक चोरी कर ली। इस घटना के बाद एक पंचायती भी की गई थी जिसमें पुलिस राय बोला था कि वह अपने भगिना से पता करके बाइक मंगवा देगा लेकिन नही मंगवाया। इसी गांव से उमरपुर, पैगा, भेल्दी निवासी सत्येन्द्र राय की बाइक को भी चोरों ने चोरी कर ली। मामले में पीड़ित सत्येन्द्र राय ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण