बाढ़ के पानी में डूबने से इनजीनियर युवक की मौत

मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी में डूबने से इंजीनियरिंग युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान पचखंडा गांव निवासी सुरेश कुमार चौधुर का 25 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई।

परिजनों ने बताया कि युवक दोपहर में घर से पंचखडा चौधुर मोड़ के चार मुहानी पर अपने पिता के दुकान पर जा रहा था कि रास्ते में बाढ के पानी का अंदाज नही मिल पाया और गहरे पानी में डूब गया आस पास के लोगों ने पानी से निकाल पीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक बंगलौर में अमेरिकन कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था वही से लाॅक डाउन में छुट्टी में घर आया था। गांव में नही रह नौकड़ी करने से बाढ़ मे गांव की सड़कों का अंदाज नही मिल पाया और गढ़े के तरफ चल गया।

मृत युवक अपने घर का कमाउ सदस्य था। उसका एक छोटा भाई अभी पढ़ाई-लिखाई करता है। मृत युवक के परिजनों के चित्कार से पीएचसी परिसर का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे जदयू नेता विरेन्द्र ओझा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रामदयाल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,भाजपा नेता सह पेट्रोल पंप व्यवसायी उपेन्द्र कुमार सिंह, बीरबल प्रसाद ने घटना की सूचना पाकर पीएचसी पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए। मामले में थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम