- भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होगे कार्यक्रम, वही आगे की रणनीति बनाएंगे सभी।
राष्ट्रनायक न्यूज। मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना
दिघवारा (सारण)। दिघवारा नगर पंचायत स्थित राम जंगल सिंह महाविद्यालय के सभागार में आज भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के साथ सारण जिला जन सुराज अभियान समिति के बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें जन सुराज अभियान समिति के सदस्यों के साथ ही जन सुराज के कई नेताओ एवं जिला भर के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। सारण जिला जन सुराज अभियान समिति के सभापति सह राम जंगल सिंह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव श्री अशोक सिंह ने बताया की भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि के अवसर पर सारण जिला जन सुराज अभियान समिति की बैठक में शामिल हो रहे कार्यकर्ताओं समिति के सदस्यों एवं नेताओं के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा कर कैसे अमलीजामा पहनाया जाए इसी विषय पर यहां यह बैठक आयोजित की गई है।सारण जिले में यह कार्यकर्ताओं की पहली बैठक होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी