- 70 दलित बस्ती के लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
- महिलाओं व किशोरियों को मुफ्त सेनेटरी पैड का हुआ वितरण
रुचि कमल सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इनर व्हील ऑफ सारण ने शहर के दलित बस्ती कचहरी स्टेशन के पास जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दलित बस्ती के महिलाओं और पुरुषों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। साथ ही महिलाओं और किशोरियों के बीच सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया।शिविर में मौजूद डॉ मदन प्रसाद ने जांच कराने वाले लोगों को शुगर और ब्लड प्रेशर से बचाव के लिए आवश्यक परामर्श दिया। क्लब की अध्यक्ष तनु जायसवाल ने दलित बस्ती की महिलाओं और बच्चियों को पीरियड के दौरान विशेष सफाई बरतने और सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष अनु जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिता राज, सुषमा गुप्ता, कामनी जायसवाल, रिंकी सिन्हा, सचिव अंजू फैशन, सोनी वासुदेव ने अपना सक्रिय योगदान दिया।इसकी जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी रूपा राज ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा