- बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण कराना निहायत जरूरी: सिविल सर्जन
- कार्यक्रम की सफ़लता को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों को किया गया नामित: डीआईओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्णिया (बिहार)। जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का पहला चरण आज से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देश और सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विभागीय स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 (आईएमआई) सत्र का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के द्वारा जलालगढ़ प्रखंड के पासी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर सर्वे के आधार टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट पहले ही तैयार की चुकी है। निर्धारित माइक्रोप्लान के आधार पर सर्वेक्षित लाभुकों का शत प्रतिशत टीकाकरण, अभियान की प्राथमिकताओं में शामिल है।
बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण कराना निहायत जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभियान का पहला चरण11 से 16 सितंबर तक संचालित किया जाना है। सबसे अहम बात यह है कि बच्चों की मजबूत इम्युनिटी व बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल सभी तरह का टीका लगाना बेहद जरूरी होता है। सघन टीकाकरण अभियान आईएमआई 5.0 अभियान के क्रम में टीकाकरण सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक बच्चे और गर्भवती महिलाओं तक पहुंचाना अभियान की प्राथमिकता व महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल किया गया है।
आईएमआई कार्यक्रम की सफ़लता को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों को किया गया नामित: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि साधन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफ़लता को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ आरपी मंडल को धमदाहा, एनसीडीओ डॉ वीपी अग्रवाल को बी कोठी, डीआईओ डॉ विनय मोहन को बनमनखी और बैसा, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास को कसबा, डीएमएनई आलोक कुमार को श्री नगर, डीसीएम संजय कुमार दिनकर को के नगर, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला को जलालगढ़, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अनिसुर्रहमान को रूपौली और भवानीपुर, यूनिसेफ के एसएमसी मुकेश कुमार को बायसी, यूएनडीपी के वीसीसीएम रजनीश पटेल को पूर्णिया पूर्व जबकि पिरामल के महम्मद जियाउद्दीन को डगरूआ के लिए शामिल किया गया है।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय