जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़पीड़ितों को किया मदद, सुखा खाद्य सामग्री का किया वितरण
- 14 सौ परिवारों के बीच चिउरा,गुड़,एवं तिरपाल,बिस्किट का पैकेट उपलब्ध कराया
- जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के बीमार रहने के कारण छोटे भाई ने राहत वितरण कार्य का कमान संभाला
तरैया(सारण)। जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो के बीमार रहने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के छोटे भाई मनोज कुमार ने बाढ़पीड़ितों के बीच वितरण का कार्य संभाला। तरैया विधानसभा के पानापुर तरैया,एवं इसुआपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के लगभग 14 सौ बाढ़पीड़ितों के बीच जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो के भाई ने तिरपाल व सूखा राशन का पैकेट का वितरण किया। सूखा राशन के पैकेट में चिउरा, मीठा, मोमबती, सलाई, बिस्किट पैक किया गया था। तरैया प्रखंड के चैनपुर, खराटी, सिरमी, तरैया, सरेया बसंत, डुमरी, पचौड़र, नारायणपुर, इसुआपुर के छपिया, फेनहारा गद्दी समेत पानापुर प्रखंडो के बाढ़ पीड़ित के बीच 14 सौ लोगों को राहत सामग्री तथा 1150 लोगों को तिरपाल वितरण किया गया। जदयू नेता के भाई मनोज कुमार ने कहा कि प्रतिदिन ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग 14 सौ बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राहत वितरण किया जा रहा है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी बाढ़पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री जदयू कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुँचाया जा रहा है। उक्त मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष के भाई मनोज कुमार,अनील सिंह कुशवाहा, वार्ड सदस्य राजू कुमार, बबन बिंद, पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र चौहान ,विकास चौहान, दिलीप महतो, बीडीसी मदन महतो, मोहन महतो, अमर महतो, गंगा महतो, रमेश राय सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा