राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दिघवारा (सारण)। भगवान कृष्ण ने मनुष्यों को धर्म की रक्षार्थ, अपने एवं जगत कल्याण के लिए सत्य धर्म की राह पर चलते हुए बिना फल की इच्छा किए कर्म करने की शिक्षा दी है। जहां सत्य वहां कृष्ण और जहां कृष्ण वहां विजय है। उक्त बातें संत श्रीधर दास जी महाराज ने सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में चल रही कृष्ण जन्माष्टमी से चल रही नौ दिवसीय अखण्ड अष्ट्याम में कही। उन्होंने ने कहा कि कृष्ण के शरण में जाने से मानव के कष्ट दूर होते है।सोमवार को सुबह से ही राधे कृष्णा, शिव परिवार हनुमान मंदिर में पूजन के पुरुषों की भीड़ लगी रही। पूजन के बाद लोग हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का जाप और मंडप का परिक्रमा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटा भंडारा और प्रसाद वितरण चल रही है।माहौल भक्तिमय बनी हुई है।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि मंदिर की स्थापना काल से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अष्टयाम होता है। इस वर्ष 7 सितंबर से 16 सितंबर तक होगी। पूर्णाहुति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी