- निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार की मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने गुरुवार को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। बताया गया कि उन्हें लगातार मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में उपेक्षा की शिकायत मिल रही थी। आरोप लगाया गया कि टीकाकरण कार्ड बनाने में सुविधा शुल्क की मांग हो रही थी। वहीं डेंटिस्ट डॉक्टर लगातार अनुपस्थित रहती है। दवाओं की कम उपलब्धता का भी लोगों ने आरोप लगाया था। निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद ने कुव्यवस्था व अनियमितता पर काफी नाराजगी जताई। मुख्य पार्षद ने कहा कि अस्पताल की साफ सफाई देख कर लगता है कि यह जैसे कोई बस स्टैंड या रेलवे प्लेटफॉर्म हो। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए इसके लिए जिम्मेदार एवं बिचौलियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। बताया गया है कि मुख्य पार्षद ने फोन से वार्तालाप कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगा सागर बिंदु को सभी समस्याओं से अवगत कराया। श्वेता रानी ने सीएचसी कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन पहले इन कर्मियों की लापरवाही के चलते मृत्यु हो गई थी। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। इस औचक निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत एकमा बाजार के उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी, स्टैंडिंग समिति के प्रतिनिधि विनोद सिंह, अवधेश यादव, नेसार अहमद, रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगुल सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण