प्रमुख नदियां एवं उनकी सहायक नदियां
• सिंधु – झेलम, चिनाब, रावी, व्यास एवं सतलुज।
• गंगा – यमुना, चंबल, सोन, दामोदर, महाकाली, घाघरा, रामगंगा, कोसी, गंडक
• यमुना – टोंस, हिंडन, चंबल, सिंध, बेतवा, केन ।
• चंबल – बनास, सिंध, बेतवा, केन ।
• सोन – जोहिला, गोपद, रिहंद, कन्हार, उत्तरी कोयल।
• नर्मदा – अमरावती, भुखी, तवा, बांगर।
• ब्रह्मपुत्र – सुबंसिरी, कामेंग, बेलसीर, धनसिरी, मानस, संकोश, तीस्ता, डिब्रू, दिहिंग, कलंग, बूढ़ी, दिखू।
• महानदी – इब, हस्दो, श्योनाक, सोंढूर, पैरी, ओंग, दूरभाष।
• गोदावरी – पेनगंगा, वर्धा, वेनगंगा, इंद्रावती, सबरी, मंजीरा।
• कृष्णा – कोयना, तुंगभद्रा, घाटप्रभा, मालप्रभा, भीम, मुसी, मुनेरु ।
• कावेरी – हरंगी, हेमावती, काबिनी, भवानी, अर्कावती, लक्ष्मण तीर्थ, नोय्याल और अर्कावती।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन