राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगासागर बिंदु की निर्देशन में गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष शिविर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित हुई। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर ने बताया कि एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 138 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह और आवश्यक दवाएं दी गई। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना, टीकाकरण आदि की जानकारी दी गई। इस शिविर के सफल संचालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गंगासागर बिंदु, बीएचएम वाहिद अख्तर, डॉ अमरजीत कुमार सिंह, डॉ तुलिका रानी, डॉ विकास कुमार विमल, डॉ पंकज कुमार, डॉ सुशील कुमार प्रसाद, बीसीएम प्रियंका कुमारी, प्रतिरक्षण प्रभारी विनोद कुमार चौधरी, ब्रजेश कुमार सिंह, सिकन्दर कुमार, लैबटेक्नीशियन सुनील कुमार गुप्ता, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, एएनएम शोभा सिंह, मीना कुमारी, मुन्नी कुमारी, मंजु सिन्हा आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली