राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के इटावा पंचायत के झाड़ू टोला यादव नगर में मां लक्ष्मी नवयुवक नाट्य कला समिति द्वारा कलयुग के पंच और पंचायत का न्याय नाटक का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा वर्तमान स्थिति में सरपंच एवं पंच के माध्यम से न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाली नाटक का मंचन किया गया। नाटक में कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार आज की परिवेश में सरपंच द्वारा चाय बिस्किट खाकर और कुछ पैसा लेकर गलत फैसला करते हैं। जिससे समाज पर क्या परिणाम पड़ रहा है। सुरेंद्र राय सत्येंद्र प्रसाद सिंह यादव नरसिंह राय सत्येंद्र राय टीपू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं मंच का संचालन श्रीरामदत्त राय ने किया।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि