राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के इटावा पंचायत के झाड़ू टोला यादव नगर में मां लक्ष्मी नवयुवक नाट्य कला समिति द्वारा कलयुग के पंच और पंचायत का न्याय नाटक का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा वर्तमान स्थिति में सरपंच एवं पंच के माध्यम से न्याय व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाली नाटक का मंचन किया गया। नाटक में कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार आज की परिवेश में सरपंच द्वारा चाय बिस्किट खाकर और कुछ पैसा लेकर गलत फैसला करते हैं। जिससे समाज पर क्या परिणाम पड़ रहा है। सुरेंद्र राय सत्येंद्र प्रसाद सिंह यादव नरसिंह राय सत्येंद्र राय टीपू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं मंच का संचालन श्रीरामदत्त राय ने किया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम