राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले के प्रसिद्ध युवा तबला वादक प्रिंस कुमार पांडेय को यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रिंस ने देश के जाने माने गायक कुमार विशु के साथ तबला वादन किया था। एकमा नगर पंचायत बाजार में भरहोपुर स्थित संकटमोचन मंदिर के पुजारी व गायक हरेराम पांडेय के पुत्र प्रिंस दिल्ली के रिदम बैंड व सचिन गुप्ता टीम के मिलकर अपनी कला का प्रदर्शन किया था।बैंड से जुड़े गायक व कलाकारों को भी मुख्यमंत्री योगी द्वारा सम्मानित किया गया। युवा तबला वादक प्रिंस देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों के अलावा विदेश में भी अपने वादन का प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रिंस को सम्मानित किये जाने पर समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव, मोतीचंद प्रसाद, प्रो अजीत कुमार सिंह, कमल सिंह सेंगर, रामेश्वर गोप, आचार्य प्रो सत्यदेव राय पराशर, सुनील कुमार पंडित, संजीत कुमार अकेला आदि अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा