छपरा(सारण)। जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम विनियमन के लिए सदर प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान अंतर्गत सदर प्रखंड के मूसेपुर चौक, बिशनपुर बाजार एवं डोरीगंज बाजार में छापेमारी की गई। छापेमारी में डोरीगंज बाजार के बाल गोपाल स्वीट्स एवं चार्ट कॉर्नर तथा बंगाली स्वीट्स में बाल श्रम करते हुए कुल चार बच्चों को विमुक्त कराया गया इस धावा दल में सदर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, गड़खा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, परसा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार, मकेर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रितपाल सिंह एवं डोरीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी मौके पर दल बल के साथ उपस्थित थे। विमुक्त चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति छपरा के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही नियोजक के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस धावा दल के सघन छापेमारी से डोरीगंज बाजार, बिशनपूरा बाजार एवं मूसेपुर चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गई एवं यह सूचना गई की बाल/किशोर श्रमिकों से कार्य नहीं कराया जाए।


More Stories
गृह रक्षकों के 690 रिक्त पदों के लिए 35 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन, पारदर्शी तरीके से होगा शारीरिक दक्षता के परीक्षण
नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर नगर निगम वार्ड संख्या 1 के अजायबगंज मठिया में मुहल्ला सभा का हुआ आयोजन
सुपोषित समाज के परिकल्पना को साकार करने की दिशा में करें कार्य: डीपीओ