छपरा(सारण)। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित लाभार्थियों में से जिन्हें अपात्र घोषित किया गया है, इसका रैंडम सत्यापन वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित कराने को कहा गया। गृह विभाग के तहत सीसीए के तहत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत तकनीकी संस्थानों-अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के विस्तारीकरण हेतु संबंधित जिलों में अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराने हेतु अपेक्षित कार्रवाई का निदेश दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रप्त लाभुकों से वाहन का क्रय कराकर सब्सिडी की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।


More Stories
गृह रक्षकों के 690 रिक्त पदों के लिए 35 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन, पारदर्शी तरीके से होगा शारीरिक दक्षता के परीक्षण
नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर नगर निगम वार्ड संख्या 1 के अजायबगंज मठिया में मुहल्ला सभा का हुआ आयोजन
सुपोषित समाज के परिकल्पना को साकार करने की दिशा में करें कार्य: डीपीओ