गंडक नदी पार कर चराने ले जा रहे भैस को घड़ियाल ने दबोचा
- दर्जनों पशुओं को चराने के लिए लेकर जा रहा था पशुपालक
धमेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया (सारण)। सगुनी गांव के पशुपालक अपने पशुओं को गंडक नदी पार कराकर चराने को लेकर जा रहे थे कि गंडक नदी में घड़ियाल ने एक भैंस को दबोच लिया।भैंस पर सवार युवक प्रियांशु कुमार बाल- बाल बच गया।घड़ियाल ने भैंस पर सवार युवक के पैर को भी पकड़ने का कोशिश किया।तबतक युवक ने भैस पर से घबरा कर कूद कर भाग निकला।वहीं भैंस को घड़ियाल ने गंडक नदी में ही दबोच लिया।उसी समय अन्य पशु दूसरी दिशा में भागने लगे। गंडक नदी किनारे पशुपालकों ने शोर मचाया जिससे ग्रामीण की भीड़ जुट गई।भैंस सगुनी गांव के जितेन्द्र सिंह की है. भैंस का अभी तक पता नहीं चल सका है।वहीं सगुनी गांव निवासी उपेन्द्र यादव ने बताया कि पशुपालक व ग्रामीण काफी भयभीत है.गंडक नदी के जलस्तर में कमी है।जिसके वावजूद भी घड़ियाल देखने से ग्रामीण भयभीत है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम