सामुदायिक किचेन चला रहे शिक्षक को पीटा, छह पर प्राथमिकी दर्ज
धमेन्द्र कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चैनपुर में बाढ़पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन चला रहे शिक्षक को गांव के ही ग्रामीणों ने मारपीट कर घायल कर दिया।जिसको लेकर शिक्षक जयशंकर कुमार ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें प्रशांत कुमार,प्रभाष कुमार,चुलु कुमार,धीरज कुमार,लख्खी कुमार एवं श्री भगवान सिंह को आरोपित किया है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शिक्षक शाम में खाना बनवा रहे थे कि गांव के ही उक्त सभी लोग आकर बोले कि बाढ़ राहत शिविर चलाते हो बहुत पैसा कमा रहे हो।जिसमें से हमलोग को भी रुपया दो।रंगदारी में रुपये की मांग करने लगे।शिक्षक ने रुपये देने से मना किया तो उक्त सभी लोग मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। और बाढ़ राहत शिविर का रजिस्टर भी फार दिए।एवं मेरे पॉकेट से आठ हजार रुपये भी छीन कर भाग गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा