मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
मशरक (सारण)मातृ मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को तीन दर्जन गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। विशेष अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर्षक तरीके से सजाकर स्टॉल लगाया गया। प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ से अधिकांश पंचायत डूबे हुए हैं जिससे गर्भवती महिलाओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों से आने मे कठिनाई के चलतें महिलाओं की उपस्थिति बहुत ही कम रहीं।गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें उन सारी बातों की जानकारी दी गई, जो गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है। अस्पताल प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शिविर में द्वितीय एवं तिमाही गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। शिविर में जांच किये गये तीन दर्जन गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लाबीन, बीपी व अन्य प्रकार की कमी पायी गई। जांच शिविर में एएनएम, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। जांच शिविर में महिलाओं को अंडा, केला सहित खाद्य सामाग्री वितरित की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम