अमनौर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी पूनम राय ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य को ले जिलाधिकारी से मिल किया चर्चा

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं भावी प्रत्याशी पूनम राय बाढ़ग्रस्त अपने अमनौर विधानसभा क्षेत्र के अमनौर प्रखंड के सभी 18 पंचायत मकेर प्रखंड के 08और परसा प्रखंड के 06 पंचायतों सहित कुल 32 पंचायत में आये भयंकर बाढ और बाढ प्रभावितों की दयनीय स्थिति और राहत व बचाव कार्य को लेकर जिलाधिकारी सारण (छपरा) सु्ब्रत कुमार सेन सर से मुलाकात कर आवेदन दी। सुब्रत कुमार सेन सर काफी नेक दिल इंसान है , उन्होंने ध्यान सारी बातों को पूर्वक बातों को सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी सारण को दिये आवेदन में मैंने अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सभी बाढ़ग्रस्त 32 पंचायतों को बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने,सभी पंचायतों में प्रर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था करने, बाहर रह रहे लोगों को या बेसहारा लोगों को तिरपाल और पालिथीन कीट का वितरण करानै, महिलाओं के लिए शौचालय और चापाकल की व्यवस्था करने,खाने के लिए सामुदायिक भोजनालय खुलवाने,स्वास्थ्य सुविधा एवं काटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने ,फसल क्षतिपूर्ति के लिए जीआर राशि छ: हजार से बढ़ाकर बीस हजार कर जल्द किसानों के खातो में भेजने की मांग की।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम