स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम में तैयारी को लेकर कार्य चल रहा था जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया और कहा कि वर्षात् को ध्यान में रखकर तैयारी करायी जाय। फिल्ड में जहॉ कहीं भी पानी लगने की संभावना हो वहाँ बालू और राबिस गिराया जाय तथा मुख्य अतिथि के द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण के पथ को ठीक करा दिया जाय। जिलाधिकारी के द्वारा इसको लेकर कार्यपालक अभियंता, भवन एवं पीएचईडी को जरूरी निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के झण्झोत्तोलन कार्यक्रम के आयोजन में इस बार आमजनों के साथ- साथ स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में आम जनता को इस बार कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। झण्झोत्तोलन माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार- सह- प्रभारी मंत्री, सारण जिला, मंगल पाण्डेय के द्वारा सुबह के 9 बजे किया जाएगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित नहीं किया जा रहा है समारोह में भाग लेने के लिए विशिष्ट महानुभावों को ई- आमंत्रण कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। मीडिया के प्रतिनिधि- गण को आमंत्रित करने का निर्देश जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया गया है। उनको भी ई- आमंत्रण कार्ड वाट्सऐप के द्वारा भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह- 2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा। जिसके लिए जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी (डीआईओ) को निर्देश दिया गया है।
शहर के स्टेडियम में होने वाले झण्झोत्तोलन कार्यक्रम में आने वाले सभी महानुभाव का इस बार मास्क लगा कर आना जरूरी होगा वरना रहेगा प्रवेश वर्जित
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि स्टेडियम में आने वाले सभी महानुभाव मास्क का प्रयोग करेंगे। यदि किन्हीं के पास मास्क नहीं हो तो उन्हे प्रवेश द्वार पर हीं मास्क उपलब्ध कराया जायेग। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा स्टेडियम की ओर जाने वाले पथ सहित सभी मुख्य मार्गों की साफ- सफायी कराने का निर्देश नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को दिया गया।
स्टेडियम निरीक्षण के समय ये पदाधिकारी थे उपस्थित
स्टेडियम में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ उपविकास आयुक्त श्री अमित कुमार, उपर समाहत्र्ता डा0 गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभार्गों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन