बाढ़ मे डूब मृत हुएं इंजीनियरिंग के दरवाजे पहुंचे पूर्व विधायक
मशरक प्रखंड क्षेत्र के गंगौली पंचायत के पचखंडा गांव में बाढ़ के पानी डूब कर मृत हुए अनिल कुमार चौधुर के 21 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार जो बैंगलौर में इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत था। मृतक के दरवाजे पहुंचे पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और कहा कि आप सभी धैर्य रखें । दुःख तो ईश्वर का देन है । उन्होंने कहा कि ई सतीश कुमार बहुत ही होनहार लड़का था वही इस परिवार का एकमात्र कमाऊं सदस्य भी था। इस दुख की घड़ी मे आप सभी सयंम से रहें। वही आपके हर संभव मदद के लिए हमेशा वे तैयार है। मौके पर युवा भाजपा नेता विवेक नाथ तिवारी, कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जमादार राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि