होली के हुरदंग में डीजे पर बैन, डीजे बजाने वाले पर होगी कार्रवाई
अमनौर(सारण)। होली को शांति पूर्ण माहौल संपन्न कराने को लेकर डीजे साउंड पर लगी पुरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अमनौर पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई को लेकर डीजे मालिको को फरमान भेजा है। थाना अध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि होली आपसी प्रेम सौहार्द का त्योहार है, सभी लोग शांति पूर्ण तरीके से होली मनाए। अगर कोई भी बिना अनुमति के डीजे बजाते पाए गए बजाने वाले व डीजे मालिक दोनों के विरुद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज कर करवाई की जाएंगी। साथ हीं अवैध शराब धंधेबाजों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रहा है। होली में शराब पीकर डीजे बजाकर नृत्य करते हुरदंग करते पकड़े जाने पर खैर नही होगी। उन्होंने सभी आम लोगो से अपील किया कि प्रेम सौहार्दपूर्ण से होली मनाये, रंग गुलाल से सराबोर होकर आपसी विवाद को भुलाकर आपसी भाईचारा का संदेश देने का काम करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा