अमनौर में राज्यस्तरीय कराटा खेल का विधायक ने किया शुभारंभ, कहा: खेल से प्रतिभा में आती हैं निखार
अमनौर(सारण)। अमनौर के सीमावर्ती मढ़ौरा नौतन के आकाश इंटरनेशनल स्कूल परिसर में अंतराष्ट्रीय गुसोकोरिया कराटे संघ के तत्वधान में रविवार को राज्य स्तरीय कराटा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ स्थानीय विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने फीता काटकर किया। इस प्रतियोगिता में खगरिया, कुशीनगर,मुजफ्फरपुर,बेगूसराय समेत दर्जनों जिला से लगभग दो सौ से अधिक सबजूनियर खिलाड़ी भाग लिया। जिसमे छात्र-छात्रा दोनों शामिल थे। खेल के प्रारम्भ में दो प्रतिद्वन्दी आपस मे कराटे के पंच मारते और बच्चों को बचाव करते देख दर्शक देखते रह गए। खेल काफी रोमांचक रहा। अंकुर यादव,अनुपम कुमारी,आतिश कुमार,सौंदर्या गोस्वामी,खुशी कुमारी,पूजा कुमारी,रूपा कुमारी,बादल कुमार मेडल जीतने में सफल रहे,खेल के अंत मे के विद्यालय के निदेशक अलाउल हक ने विधायक शत्रुध्न तिवारी चोकर बाबा को कराटे का पोशाक पहनाकर, अंग वस्त्र फूल माला से समानित किया। विधायक ने जीते खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यह पहला विद्यालय है जो बच्चो को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है। कराटे लड़कियों के लिए एक सुरक्षा प्रहार है। बिहार के मुख्यमंत्री भी चाहते है कि बिहार के लड़कियां अधिक से अधिक कराटे की प्रशिक्षण प्राप्त करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया। उक्त मौके पर बिकाश कुमार यादव,बिकाश कुमार कश्यप,शिक्षक पप्पू सिंह,बिनोद मांझी,बीडीसी सन्तोष गुप्ता समेत सैकड़ो छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा