कोरोना कहर: बिहार में 3906 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ 94459 हुई संख्या, मृतकों के आश्रितों को जल्द मिलेगा मुआवजा
पटना। बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के 3906 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 33916 हो गई है। गुरुवार को जो नए मामले आए उनमें 14 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से अधिक मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक पटना में 399, इसके बाद ईस्ट चंपारण में 220, कटिहार में 200, बेगूसराय में 197, गया में 179, सहरसा में 175, सीतामढ़ी में 133, पूर्णिया में 130, जहानाबाद में 127, बक्सर में 118, अररिया में 116, नालंदा में 110 , दरभंगा में 108 और कैमूर में 103 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त सारण में 98, रोहतास में 94, मुजफ्फरपुर में 88, खगड़िया में 86, पश्चिम चंपारण में 79, भोजपुर में 72, औरंगाबाद में 67, भागलपुर में 66, अरवल में 64, समस्तीपुर में 64, बांका में 23, , गोपालगंज में 54, जमुई में 18, किशनगंज में 51, लखीसराय में 49, मधेपुरा में 62, मुंगेर में 55, नवादा में 37, शेखपुरा में 62 , सिवान में 54, सुपौल में 64, शिवहर में 24, वैशाली में 50 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तीन अलग -अलग राज्यों से आए मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में करीब 94459 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 474 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही खबर ये भी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मृत हो चुके डॉक्टरों और सामान्य मरीजों के परिजनों को मुआवजा की राशि का जल्द ही भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मृतक डॉक्टरों के परिजनों को केंद्र के निर्णय के अनुरूप 50 लाख रुपये और अन्य संक्रमित मृतक मरीजों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल